Sunday, February 26, 2012


मासूम निगाहे उनकी है
मासूम बाते उनकी है
और कहो क्या बारे में उनके
जैसी आदाये उनकी है
पलकों से जब वो शरमाए
और चाँद छुपाए चिलमन में
ऐसी क़यामत देख के दुनिया
भी दीवानी उनकी है

मासूम निगाहे उनकी है
मासूम बाते उनकी है

No comments:

Post a Comment