आच्छा लगता है
बड़ा आच्छा लगता है
तुझ को सोचना
फिर मेरी आँखों का छलक आना
आच्छा लगता है
जब आँख छलक आये
फिर धीमे से मुस्कुराना
आच्छा लगता है
छुपकर के तुझे हँसते हुए देखना
फिर मेरे आते ही तेरा नज़रे चुराना
अच्छा लगता है
तुझसे मिलकर बाते करने की कोशिश करना
फिर भी तेरा कोई जबाब न आना
अच्छा लगता है
तेरे आने की अब तो कोई खबर नहीं
फिर भी तेरा इंतजार करना
अच्छा लगता है
तुझको लेकर ख़ाब सजाना
फिर उनका टूट जाना
अच्छा लगता है
बड़ा आच्छा लगता है
अच्छा लगता है
No comments:
Post a Comment