Saturday, March 3, 2012

unka andaz

वो कहते है कि तुम मुझे भूल जाऊ 
मैं कहता हूँ कि कोई वजह तो बताओ 
वो कहते है कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
मैं कहता हूँ कि एक बार नज़र तो मिलाओ 
वो कहते है कि तुम पागल हो 
मैं कहता हूँ कि प्यार से जो चाहो बुलाओ 
वो कहते है कि मेरा पिछा छोड दो 
मैं कहता हो कि मेरे दिल को समझाओ 
वो कहते है कि तुम मर क्यों नहीं जाते 
मैं कहता हो कि अपने दिल से पहले मेरे निशा तो मिटाओ
वो कहते है न कि फिल्म अभी वाकी है मेरे दोस्त 
सुना है कि एंड में सब ठीक हो जाता है ( happy ending)
wait and watch 

1 comment:

  1. Greetings sir,

    We are an NGO from Jordan that encourage people to think outside the box, we hold quarterly events like theater and festivals, showing success stories by regular citizens like me and you.
    We are interested in your twitter handle @newthink and wanted to see if you are kind enough to offer it for us for a small price we would love to have it.

    Thank you and God bless,

    Khaled ElAhmad
    Social Media Trainer
    me@shusmo.me
    Shusmo.me

    ReplyDelete