Saturday, March 3, 2012

unka andaz

वो कहते है कि तुम मुझे भूल जाऊ 
मैं कहता हूँ कि कोई वजह तो बताओ 
वो कहते है कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती 
मैं कहता हूँ कि एक बार नज़र तो मिलाओ 
वो कहते है कि तुम पागल हो 
मैं कहता हूँ कि प्यार से जो चाहो बुलाओ 
वो कहते है कि मेरा पिछा छोड दो 
मैं कहता हो कि मेरे दिल को समझाओ 
वो कहते है कि तुम मर क्यों नहीं जाते 
मैं कहता हो कि अपने दिल से पहले मेरे निशा तो मिटाओ
वो कहते है न कि फिल्म अभी वाकी है मेरे दोस्त 
सुना है कि एंड में सब ठीक हो जाता है ( happy ending)
wait and watch 

Friday, March 2, 2012

manmeet ke naam

आच्छा लगता है 
बड़ा आच्छा लगता है 
तुझ को सोचना 
फिर मेरी आँखों का छलक आना 
आच्छा लगता है 
जब आँख छलक आये 
फिर  धीमे से मुस्कुराना
आच्छा लगता है
छुपकर के तुझे हँसते हुए देखना 
फिर मेरे आते ही तेरा नज़रे चुराना 
अच्छा लगता है 
तुझसे मिलकर बाते करने की कोशिश करना 
फिर भी तेरा कोई जबाब न आना 
अच्छा लगता है 
तेरे आने की अब तो कोई खबर नहीं 
फिर भी तेरा इंतजार करना 
अच्छा लगता है 
तुझको लेकर ख़ाब सजाना 
फिर उनका टूट जाना 
अच्छा लगता है 
बड़ा आच्छा लगता है 
अच्छा लगता है 


Sunday, February 26, 2012


मासूम निगाहे उनकी है
मासूम बाते उनकी है
और कहो क्या बारे में उनके
जैसी आदाये उनकी है
पलकों से जब वो शरमाए
और चाँद छुपाए चिलमन में
ऐसी क़यामत देख के दुनिया
भी दीवानी उनकी है

मासूम निगाहे उनकी है
मासूम बाते उनकी है