Thursday, June 24, 2010

देश के नेता देश के दुश्मन

मैं बात कर रहा हूँ अपने देश के मेम्बर और पार्लिमेंट (M P) की आप शायद नहीं जानते की यह देश की सेवा करने के लिए कितने पैसे लेते है!
एक (m.p) सेलरी 42 हज़ार, ऑफिस के खर्च के नाम पर 14 हज़ार, रेल का टिकेट फ्री, और प्लेन दिल्ली का टिकेट फ्री, M . P हॉस्टल फ्री, इलेक्ट्रिसिटी का बिल 50 ,000 उनिट्स फ्री, और तो और लोकल काल्स 170000 काल्स फ्री अगर इन सब को जोड़ दिया जाये तो खर्चा बनता है -32 लाख और पांच साल का खर्चा 16000000 (one crores sixty lakhs )! अब बात आती है 543 MP's जो की पांच साल में  85500000000 (855 crores) खर्च आता है सिर्फ उनको पालने का और खर्चे तो वह अपनी दूसरी काली कमाई से कर लेते हैं! अब आप अपना दिमाग लगाओ कि एक अरब से ज्यादा की आबादी बाले इस देश में एक आम आदमी हर महीने सिर्फ MP's को अपनी मेहनत की पूंजी में से कितने रुपये देता हैं! इसलिए सरकार हम पे तरह-तरह के टेक्स लगाती है! जिस सरकार को हम पालते है उसे कोई हक नहीं हमारी रोटी छिनने का! मैं किसी सरकार का विरुद नहीं कर रहा हूँ क्युकि हमारे देश में कोई भी ऐसी सरकार है ही  नहीं! जो भारत को एक नया चेहरा दे सके! दोस्तों आगे निकलो और देश की सेवा में अपना कुछ वक़्त दो..................... 
आपके सुझाबो का इंतजार रहेगा !

3 comments:

  1. BHAI AAP KYA DESH KE NETA HO RAKSHA MAIN DEKHNA CHAHTE HO
    BHAI WO DESH KE NETA HAI SAMJHE WO UNKE RUTBE KE ANUSAR HAI IS POST PAR DUBARA SOCHE PLS

    ReplyDelete
  2. sajid bhai main jo kahna chata hu waha shayad aap nahi ja paye desh ka nagrik hi to neta ko bot karta hai phir usko bhul kyu jata hai aacha paysa milne ke bad bhi ........ ab aap hi sochye

    ReplyDelete
  3. आप को बिकल्प पर सोचना होगा ,
    लोकतंत्र क़े अतिरिक्त कोई बिकल्प नहीं .
    आपको दुनिया भर क़े सांसदों क़ा अध्ययन
    करने की आवस्यकता है ,अन्याबिचार फेल हो चुके है
    रुश,चीन में अब बामपंथ प्रसब्गिक नहीं रह गया .
    प्रत्येक ब्यक्ति क़ा राष्ट्रीय चरित्र ठीक होगा ,
    सभी कुछ ठीक हो जायेगा.

    ReplyDelete